By: एजेंसी | Updated at : 29 Mar 2019 09:50 PM (IST)
प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म की रिलीज रोकने की मांग वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई 5 अप्रैल, 2019 तक के लिए टाल दी. यह जनहित याचिका आम चुनावों के संपन्न होने तक फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए दायर की गई है.
न्यायमूर्ति पी.के.एस. बघेल और न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की पीठ ने बार से यह जानकारी मिलने पर कि निर्वाचन आयोग इस मामले में पहले ही नोटिस जारी कर चुका है, इस मामले पर सुनवाई टाल दी. प्रयागराज के एक संगठन भीम सेना के अध्यक्ष साना उल्लाह खान द्वारा यह जनहित याचिका दायर की गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, जबकि आम चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं.
याचिकाकर्ता की इस मांग के पीछे दलील थी कि चुनाव के वक्त इस फिल्म के रिलीज होने से मतदाता प्रभावित होंगे. इसलिए यह निर्वाचन आयोग की आचार संहिता का उल्लंघन है.
याचिका में यह आरोप भी लगाया गया है कि इस फिल्म से लोकसभा चुनाव की निष्पक्षता भी प्रभावित होगी, इसलिए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाया जाना आवश्यक है.
11 करोड़ में बनी इस फिल्म से आया था बॉक्स ऑफिस पर भूकंप, बात 1997 की है, जब हर कोई हो गया था हंसते-हंसते पागल!
Shah Rukh Khan ने नहीं की इस साल एक भी फिल्म, फिर भी इस मामले में सलमान खान और अमिताभ जैसे एक्टर हैं कोसों पीछे
प्रभास पर जरीना वहाब: आदित्य पंचोली की वाइफ चाहती हैं अगले जन्म में 'बाहुबली' एक्टर जैसा बेटा, यहां जानिए वजह
Vanvaas Song Out: 'वनवास' का दिल को छू लेने वाला एंथम 'बंधन' हुआ रिलीज, दिलों को जोड़ती है खूबसूरत गाने की धुन
स्टार किड्स VS आउटसाइडर्स पर अनन्या पांडे: बताए फिल्मी बैकग्राउंड से होने के नुकसान, बातचीत में शाहरुख का भी लिया नाम
Maharashtra CM News: 'लाडला भाई' मेरे लिए किसी भी पद से बड़ा, दिल्ली पहुंचने पर बोले एकनाथ शिंदे
Anupamaa के सेट पर हुई थी क्रू मेंबर की दर्दनाक मौत, अब फैमिली को मिला 10 लाख का मुआवजा
जींद और सोनीपत के बीच चलेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, RDSO ने जारी की पहली तस्वीर
“लैब टू लैंड“ के कांसेप्ट पर काम कर रही सरकार, कृषि मंत्री ने कहीं ये बड़ी बात